भिवानी: आग लगने से हुआ था लाखों का नुकसान, व्यापारियों ने मुआवजे को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 05:36 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी के हांसी गेट पर स्थित 6 दुकानों में हाल ही में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था। इस नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों ने भिवानी के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपकर उचित मुआवजे की मांग की। बता दें इस आगजनी में व्यापारियों का करीब 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।
कई महंगे बैग और अन्य सामान जलकर राख हो गया : तौला
दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि आगजनी से पीड़ित व्यापारियों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आग में दोनों बैग हाऊस में रखे नए स्टॉक के साथ कई महंगे बैग और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया जिससे उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
तौला ने बताया कि उक्त व्यापारियों की रोजी-रोटी का साधन मात्र ये बैग हाऊस ही है। अब इनमें आग लगने से उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में वे जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द व्यापारियों के नुकसान का उचित आकलन कराएं और उन्हें पर्याप्त मुआवजा दें। वे अपना कारोबार फिर से खड़ा कर सकेंगे और अपने परिवारों का पालन-पोषण कर पाएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)