मनीषा हत्याकांड पर पुलिस का बड़ा खुलासा, SP बोले- कीटनाशक की वजह से हुई मौत, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 08:43 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : मनीषा की हत्याकांड पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद कहा कि मनीषा ने आत्महत्या की है। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि मौत कीटनाशक की वजह से हुई।
हमारे संवाददाता अशोक भारद्वाज से फोन पर बातचीत करते भिवानी SP सुमित कुमार ने कहा कि हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें रेप जैसी ज्यादती नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मनीषा के शव की आंख और गर्दन को जानवरों ने नोचा था। एसपी ने कहा कि मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है, जिससे ये पता चलता है कि मनीषा ने ही ये सुसाइड नोट लिखा है और उसने आत्महत्या की है। इस मामले को लेकर कल भिवानी पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी।
बता दें कि 18 साल की मनीषा हत्याकांड से हरियाणा में बवाल मचा हुआ है। मनीषा भिवानी के वे स्कूल की टीचर थी। 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार को नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि शव डी-कंपोज की हालत में था। डॉक्टर ने बताया कि मृतक के शरीर से गर्दन, स्किन और मसल्स के साथ-साथ हड्डियां भी गायब है। ऐसा माना जा रहा है कि जानवरों ने शव को नोचा होगा। हत्या में तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल हुआ है। रेप की आशंका को देखते हुए जांच के लिए सैंपल भी लैब में भेजे गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)