भोजपुरी स्टार ने फेमस हरियाणवी डांसर के साथ स्टेज पर की थी ओछी हरकत, अब Dancer ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:50 AM (IST)

डेस्क: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के वीडियो के कारण ट्रोल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे अंजलि असहज दिख रही हैं। इस घटना के बाद अंजलि ने चुप्पी तोड़ी और साफ तौर पर कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। बता दें कि अंजलि राघव, जो हरियाणा की फेमस डांसर और एक्ट्रेस हैं, ने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उनके म्यूजिक वीडियो 'चंद्रवाल देखूंगी' और 'गिरे ये आंसू' को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है।

अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया। वीडियो में अंजलि कहती हैं, "राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है, क्योंकि दो दिन से मैं परेशान हूं। लगातार मुझे डीएम मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? क्यों नहीं एक्शन लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, मजे ले रही थी।"


अंजलि ने आगे कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह जी खुद लखनऊ के रहने वाले हैं, और वहां की पूरी भीड़ उनका फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?"उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब शूट के लिए फोन आया था, तो सभी चीजें क्लियर की गई थीं, और किसी तरह की असुविधा नहीं हुई थी। लेकिन लखनऊ में जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर टच किया, तो अंजलि असहज हो गईं। इस घटना के बाद अंजलि ने सोचा था कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और उन्होंने खुद को अकेला महसूस किया। अंजलि ने यह भी कहा, "मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static