भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी को लेकर कहीं ये बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 08:49 PM (IST)

गोहाना(सुनील): पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रजातंत्र में लाठी डंडों से नहीं बातचीत और समाधान से सरकार चलती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार प्रदेश का हर वर्ग परेशान हो चुका है। इसलिए 2024 में इसकी सत्ता खत्म होने वाली है।
बता दें कि बरोदा हल्के से विधायक इंद्राज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा गोहाना पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार ने किसान,मजदूर,व्यापारी,कर्मचारी के लिए कुछ नहीं किया है। प्रदेश किसान के फसल की लागत ज्यादा हो गई। जबकि भाव कम हुए है। खेती घाटे का सौदा हो गया है। जबकि हमारी सरकार में कृषि के खाद बीज,डीजल,कृषि उपकरण पर कोई टैक्स नहीं था,लेकिन इस सरकार में टैक्स पर टैक्स लगाने का काम किया है। हुड्डा ने कहा कि यह पोर्टल की सरकार है। इससे काम चलने वाला नहीं है। आज मंडियों में किसानों की फसलों की खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में टमाटर और महाराष्ट्र में प्याज पिट गया। साथ ही पंचकूला में सरपंच पिट गए।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा गरीब बीपीएल परिवारों को तीन लाख अस्सी हजार सौ-सौ गज के प्लाट दिए,लेकिन इस सरकार ने कोई एक भी प्लांट गरीबों को नहीं दिया। जब सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग करते तो उन पर लाठी चार्ज होता है। आंगनवाड़ी कर्मचारी जो भी अपने हक लिए आवाज उठाता। उस पर लाठी चार्ज कर देते है।
उन्होंने कहा कि अहम मुद्दा है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई। हम इससे असहमत है और राजनीतिक लड़ाई अपने हिसाब से लड़ेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस को फिर लाना होगा, जिससे समाज का हर वर्ग खुशहाल हो जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)