पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का हुड्डा सरकार पर तीखा वार, एग्रोमॉल को बताया ''सफेद हाथी'', लगाए बड़े भ्रष्टाचार के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:34 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में प्रदेशभर में बनाए गए एग्रोमॉल जनता के हित में नहीं बल्कि “घोटालों का प्रतीक” बनकर खड़े हैं। उन्होंने एग्रोमॉल प्रोजेक्ट को सफेद हाथी बताते हुए दावा किया कि उस समय किसानों और छोटे व्यापारियों को अत्यधिक कीमतों पर दुकानें बेची गईं, जो आज तक उपयोग में नहीं आ पाईं।

ग्रोवर ने बताया कि वर्तमान सरकार रोहतक एग्रोमॉल को नगर निगम को सौंपने की तैयारी में है, ताकि उसे पानीपत मॉडल की तर्ज पर आम लोगों और व्यापारियों के लिए उपयोगी स्थल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों को राशि ब्याज सहित वापस दी जा चुकी है और शेष भुगतान प्रक्रिया में है।

चंडीगढ़ और SYL नहर मुद्दे पर बोलते हुए ग्रोवर ने कहा कि इन मामलों पर हरियाणा का पूर्ण अधिकार है और सरकार इसे लेकर गंभीर है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इन मुद्दों पर सिर्फ राजनीति करती रही है, जबकि भाजपा सरकार समाधान की दिशा में प्रयासरत है।

कार्यक्रम के दौरान ग्रोवर ने गन्ना किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो किसानों को 415 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव दे रहा है। वे आज भाली आनंदपुर शुगर मिल में 70वें पिराई सत्र के शुभारंभ पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार हैं और सरकार उनके हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static