''पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से निष्पक्ष जांच हो,'' IPS और IAS केस पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 09:49 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को गोहाना की अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। मीडिया से बात करते हुए हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में धान 3100 रुपये MSP पर खरीदने का वादा किया था, लेकिन आज धान MSP से भी कम दामों पर बिक रहा है। किसानों की फसल की प्रति क्विंटल 300 से 400 रुपये तक कटौती की जा रही है और मंडियों से उठान तक की व्यवस्था चरमराई हुई है।

हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों को मजबूर कर रही है कम कीमत पर फसल बेचने के लिए, जबकि दावा करती है कि 24 फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं ,जबकि इतनी फसलें हरियाणा में होती ही नहीं हैं। उन्होंने कहा, “सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, मगर आज लागत दोगुनी हो गई।”

IG पूरन कुमार और ASI संदीप लाठर आत्महत्या मामले पर हुड्डा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल पर तंज कसते हुए बोले “सरकार ने कुछ किया नहीं, फिर जश्न किस बात का?”

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static