यह बड़ा गंभीर मामला, गहराई से जांच हो..., हरियाणा में पाकिस्तान जासूस पकड़े जाने पर बोले भूपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 03:37 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हरियाणा के युवाओं को लेकर बयान देते हुए कहा है कि मामला बड़ा गंभीर है और इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसना चाहिए। 

साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा बोले कि राहुल गांधी हालांकि इस मामले में प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन जो भी सवाल उठ रहे हैं उन सवालों के जवाब देश जानना चाहता है। इसलिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है। ताकि सभी सवालों का जवाब जनता के सामने आ जाए। क्योंकि सीजफायर को लेकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह बयान बाजी की है उसकी सच्चाई भी देश के सामने आनी चाहिए।

कृष्ण मिड्डा के वायरल वीडियो पर बोले हुड्डा

वहीं, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कृष्ण मिड्डा के वायरल वीडियो को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहकर ही काम करना चाहिए। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व जींद से विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अधिकारी का हाथ पकड़ कर लताड़ते हुए नजर आए थे।

JJP और INLD की जमीन खिसक चुकी हैः पूर्व मुख्यमंत्री

जननायक जनता पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है और अब इनके पास कुछ नहीं बचा है। चाहे अब यह कहीं पर भी अपने प्रदेश कार्यालय बनाएं कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static