भूपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP गठबंधन पर ली चुटकी, कहा - स्वार्थ पूरा होने पर टूटते है गठबंधन

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 09:08 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिहार में 23 जून को एकत्रित हो रहे विपक्ष पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस इस कार्यक्रम में भाग ले रही है क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष को एकत्रित होने की जरूरत है, जो लोगों के हित में है। साथ ही उन्होंने सिरसा रैली में अमित शाह द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधने के बाद बयान देते हुए कहा कि यह उनका काम है, हम अपना काम सुचारू रूप से कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के नांदल गांव में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पहुंचे थे आज उनके कार्यक्रम का अंतिम दिन था।

18 जून को सिरसा में हुई भाजपा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर मंच से निशाना साधते हुए कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भेदभाव करते हुए केवल रोहतक में ही विकास करवाया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम अपना काम सुचारू रूप से कर रहे हैं और उनका काम वह जाने। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी और भाजपा गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ की राजनीति के चलते हुआ था, जो अब स्वार्थ पूरा होने पर टूट रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में केवल स्वार्थ भरा हुआ था।

वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 23 जून को बिहार में भाजपा के खिलाफ इकट्ठे हो रहे विपक्ष के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम का समर्थन किया है। कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेगी उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष द्वारा इकट्ठा होना सही है क्योंकि विपक्ष ही लोगों की आवाज को मजबूत करता है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में जनसभाएं कर रहे थे। आज उनके जनसभा का आखरी दिन था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static