भूपेंद्र हुड्डा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सरकार से पीड़ितों को 40 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 04:41 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा ने आज सिरसा जिला में बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किए। जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। उन्होंने पीड़ित किसानों और ग्रामीणों को उनकी खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार से 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते दुकानदारों और मकान मालिकों को भी काफी नुकसान हुआ है। इसलिए दुकानदारों और मकान मालिकों को भी सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि प्रकृति के सामने सब बेबस है, लेकिन हरियाणा में पिछले 9 सालों में नालों और नदियों की सफाई नहीं हुई है। जिस वजह से आज प्रदेश के हालत बिगड़े हैं। इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं देने के सवाल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पंजाब एसवाईएल का मुद्दा सुलझा लेती तो पंजाब जलमग्न नहीं होता। हुड्डा के साथ इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव राव दानवीर सिंह, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, विधायक शीशपाल केहरवाला सहित अनेक नेता मौजूद थे।

        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static