खराब रिजल्ट लाने वाले स्कूलों के अध्यापकों पर बड़ी कार्रवाई के मूड में शिक्षा विभाग, ये मिलेगी सजा
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:01 AM (IST)

भिवानी: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में संतोषजनक परिणाम नहीं देने वाले स्कूलों पर अब हरियाणा सरकार कार्रवाई करने जा रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सरकार को सौ स्कूलों की एक सूची सौंपी है, जिनका परिणाम 35 फीसदी से कम आया है। इनमें अधिकतर निजी स्कूल हैं। इनके अलावा, 14 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनका परिणाम 15 फीसदी से भी कम आया है। इन सभी 14 स्कूलों के अध्यापकों का एक महीने का वेतन काटा जाएगा। सरकार निजी स्कूलों की भी
दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को बोर्ड व शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने कम परिणाम देने वाले स्कूलों पर चिंता जाहिर की और ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया, जिन्होंने अपने काम में लापरवाही बरती है। बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 42 स्कूलों का परिणाम शून्य से 20 फीसदी तक रहा है। हालांकि इन 18 स्कूलों में सिर्फ तीन ही सरकारी स्कूल हैं, बाकी निजी स्कूल हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि खराब परिणाम देने वालों में अधिकतर निजी स्कूल हैं। स्कूल यदि फीस लेते हैं तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह विद्यार्थियों को सुविधाएं दें। इन 100 स्कूलों में से आधे से ज्यादा स्कूल नूंह जिले के हैं। नूंह में 7,588 में से केवल 3472 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जबकि 1758 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 2358 छात्र अनुतीर्ण रहे हैं।