कैथल में ACB की बड़ी कार्रवाई: PMAY स्कीम के मैनेजर व JE को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:04 PM (IST)

कैथल : कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के मैनेजर विशाल गुप्ता और जूनियर इंजीनियर (JE) तरुण कुमार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम ने करनाल रोड स्थित सैनी समोसे वाली दुकान पर छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सुबह सिंह ने बताया कि विशाल गुप्ता और तरुण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में पैसे डालने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद टीम ने योजना बनाकर दोनों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि मैनेजर विशाल गुप्ता ने जूनियर इंजीनियर तरुण कुमार के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी।

कैसे हुआ खुलासा

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त की राशि जारी करने के लिए उनसे 25,000 रुपये की मांग की गई थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। करनाल रोड स्थित सैनी समोसे वाली दुकान पर आरोपियों ने जैसे ही रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

कौन हैं आरोपी

विशाल गुप्ता प्रधानमंत्री आवास योजना के मैनेजर हैं और एडीसी (अतिरिक्त उपायुक्त) कार्यालय के अधीन कार्यरत हैं। वहीं, तरुण कुमार नगर परिषद कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं। दोनों अधिकारियों का काम योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना था, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया में रिश्वत की मांग कर कानून का उल्लंघन किया।

PunjabKesari

जांच में जुटी एंटी करप्शन टीम

इंस्पेक्टर सुबह सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले में अन्य लोग भी तो शामिल नहीं हैं।

योजना की आड़ में हो रहा भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और बेघर लोगों को आवास प्रदान करना है। लेकिन इस योजना में भी भ्रष्टाचार की जड़ें फैलती जा रही हैं। आरोपियों ने इस योजना का फायदा उठाकर जरूरतमंद लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूलने की कोशिश की।

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सके। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static