खाप पंचायतों ने किया डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला समेत 2 मंत्रियों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 04:59 PM (IST)

जींद(अनिल): कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन तेज हो चला है। इसी बीच अब खाप पंचायतों ने बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जे पी दलाल, बीजेपी सांसद बीजेन्द्र सिंह का हुक्का पानी बंद करने का फैसला किया है।  पंचायत ने कहा कि अगर ये हमारे क्षेत्र में आए तो इन्हें काले झंडे दिखाए जायेंगे और कोई भी बातचीत नहीं करेगा। बता दें कि जींद के उचाना  उचाना क्षेत्र में ये बेन रहेगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है। 
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने इससे पहले मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानती है तो दिल्ली में दूध, फल और सब्जियों की सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के कई बॉर्डरों पर जमें हुए हैं। बता दें कि हरियाणा से दिल्ली जाने के लिए सिंघु व टीकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तरी रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जो अमृतसर-अजमेर, डिब्रूगढ़-अमृतसर, अमृतसर-डिब्रूगढ़, भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा से आ रही हैं। पंजाब और हरियाणा के पश्चिमी राज्यों में किसानों के विरोध के मद्देनजर कुछ अन्य रास्तों को डायवर्ट किया गया है। 

dalal khap 84 also supported the farmer

 

 

 

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static