हरियाणा में इन परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 06:18 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सैनी सरकार ने प्रदेशवासियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत लाखों लोगों का फ्री इलाज किया जाएगा। इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा ।

इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा जिस परिवार का सालाना इनकम 3 लाख रुपये या उससे कम है। 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ लेने के लिए परिवार को 1500 रुपये खर्च करने होंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश में अब तक 8 लाख परिवार ले चुके हैं।  आयुष्मान योजना कार्ड के तहत लोगों को 1500 तरह की बीमारियों का इलाज मिल पाएगा। इसका लाभ लेने के लए आवेदनकर्ता ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदनकर्ता का फॉर्म अप्रूव होते ही  5 लाक रुपये तक का मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकते हैं। 

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके जरिए गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता मिल पाएगी। जिसके पास आयुष्मान कार्ड है उन्हें अस्पताल में 5 लाख रुपये तक की फ्री चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।   इस योजना के तहत पोर्टल 15 अगस्त से ही खोला जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static