Promotion Quota: आंगनबाड़ी हेल्परों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया प्रमोशन कोटा...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:29 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा की आंगनबाड़ी हेल्परों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में हेल्परों के प्रमोशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब आंगनबाड़ी हेल्परों को वर्कर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा, क्योंकि सरकार ने प्रमोशन कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।

झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र में पूछे गए सवाल के जवाब में बुधवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 25,962 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन पर 25,962 वर्कर और 25,450 हेल्पर के पद स्वीकृत हैं। लेकिन इस समय केवल 23,106 वर्कर और 20,641 हेल्पर ही कार्यरत हैं।

 
मंत्री ने स्वीकार किया कि विभाग में लंबे समय से बड़ी संख्या में पद खाली हैं। भारत सरकार के अगस्त 2022 में जारी दिशा-निर्देशों और भर्ती नियमों की जटिलताओं के चलते नई नियुक्तियां अटकी हुई थीं। अब सरकार ने प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद खाली पदों पर सीधी भर्ती शुरू करने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि इस फैसले से न सिर्फ हेल्परों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा बल्कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्टाफ की कमी भी काफी हद तक पूरी हो सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static