Breaking: बहादुरगढ़ में Blast मामले में आया U-turn, सामने आया ये बड़ा सच
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 12:25 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेक्टर-9 के घर में ब्लास्ट के मामले में बड़ा यू टर्न आया। बताया जा रहा है कि घायल हरपाल सिंह ने ही अपनी पत्नी, बेटी और 2 बेटों की हत्या की। घर से 12 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें हरपाल ने अपने जीजा और बहन पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाए। सूत्रों के मुताबिक अब ये खबर आ रही है कि आरोपी हरपाल सिंह पीजीआई रोहतक से फरार हो गया है। पुलिस ने हरपाल के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज किया है। डीसीपी आज 4 बजे मामले का खुलासा करेंगे।
बता दें कि शनिवार शाम को बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में एक घर के अंदर अचानक तेज ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे रोहतक पीजीआई मकान में एक के बाद एक दो धमाके हुए। धमाके इतने खतरनाक थे कि घर के अंदर लगी फर्श की टाइल तक उखड़ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)