Elvish Yadav के घर पर फायरिंग मामले में बड़ी अपडेट, इस गैंग ने जिम्मेदारी लेकर कहा- जो भी सट्टे वाले हैं तैयार रहो
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 01:00 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने कहा कि यह फायरिंग हमने की। एल्विश ने बैटिंग एप प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए हैं।
भाऊ रिटोलिया के अकाउंट नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आया है, जिसमें लिखा है-
जय भोले की
हां भाई राम राम सारे भाइयां न। आज जो ELVISH YADAV के घर गोली चली है, वो NEERAJ FARIDPUR और BHAU RITOLIYA ने चलाई है। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको WARNING है। जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो।
#rao inderjeet yadav
राम राम
बता दें कि एल्विश यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की गई। एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर करीब 25 राउंड फायरिंग हुई है। हालांकि घटना के समय एल्विश यादव घर में मोजूद नहीं थे, वह भोपाल में हैं। इस मामले में सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार तीन युवक दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव भोपाल गए हुए हैं। जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उसे वक्त घर पर एलविश यादव की मां और केयरटेकर मौजूद थे। वारदात के बाद उनके मन में डर बैठ गया है। बताया जा रहा है कि गोलियों के कारण न केवल खिड़कियों पर लगा कांच टूट गया बल्कि दीवार सहित ग्रिल आदि पर भी गोलियों के निशान लग गए हैं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी घर से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पिता ने बताया है हमारी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं और न ही कोई मैसेज आया है। हम खुद आश्चर्यचकित हैं। हालांकि अभी तक इस मामले पर एल्विश ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)