सड़क पर बिना काम घूम रहे लोगों को 8 साल के बच्चे का बड़ा संदेश

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:01 PM (IST)

जींद(जसमेर मलिक): कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लागू लाॅकडाऊन को तोड़कर बिना काम सड़कों पर घूमने वाले लाेगाें काे जींद की पुलिस काॅलोनी में रह रहे 8 साल के बच्चे ने बड़ा संदेश दिया।

जय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। उसके पिता पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे हैं। इन दिनों निर्माण कार्य बंद है और लाॅकडाऊन लागू है। लाॅकडाऊन के दौरान 8 साल का जय प्रथम तल पर बने घर में रह रहा है। सोमवार को महिला एएसआई मोनिका ने जय को नीचे आकर मास्क लेने के लिए कहा तो जय ने जवाब दिया कि नीचे बीमारी है। वह नीचे नहीं आएगा।

8 साल के जय को जब यह समझ है कि घर से बाहर निकलना इतना खतरनाक है तो यह बात उन लोगों को क्यों समझ नहीं आ रही, जो जय से उम्र में बड़े और ज्यादा पढ़े-लिखे हैं तथा लाकडाऊन के बावजूद बिना वजह शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static