छुट्टी वाले दिन हरियाणा में IAS तबादलों में बड़ी लापरवाही, छोटे से एक जिले में लगाए 2 DC, बवाल हुआ तो नई सूची जारी की

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 08:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (डेस्क टीम):  हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नायब सैनी सरकार ने आज एक साथ 27 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बड़े-बड़े पदों पर बैठे सीनियर अधिकारियों के नाम भी लिस्ट में शामिल है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि छुट्टी वाले दिन हरियाणा में IAS तबादलों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। हरियाणा के सबसे  छोटे से एक जिले में लगाए 2 DC लगाने से अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को भी ट्रोल किया जा रहा है।

PunjabKesari

पहली लिस्ट में अगर देखा जाए तो 19 और 11 दोनों नंबर पर चरखी दादरी के डीसी हैं। जो कि संभव नहीं है, ऐसे में छुट्टी वाले दिन जिस तरीके से IAS तबादलों वाली लिस्ट में बड़ी लापरवाही देखने को मिली, उससे प्रशासनिक अमला एक बार फिर निशाने पर है। IAS अधिकारियों की ट्रांसवर लिस्ट में 11वें नंबर पर मुनीष शर्मा का नाम है, जो कि अतिरिक्त CEO गुरुग्राम मैट्रोपिलिटन डेवलेप्मंट अथोरिटी में कार्यरत थे। मगर नई लिस्ट के मुताबिक उन्हें चरखी दादरी में उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही ही पहली लिस्ट में 19वें नंबर पर नगर निगम पानीपत में बतौर कमिश्नर पद पर तैनात जैनदर सिंह को भी उपायुक्त चरखी दादरी के तौर पर नियुक्त कर दिया गया। 

बता दें कि जैसे ही प्रशासन को अपनी लापरवाही का अहसास हुआ, उन्होंने बिना देरी के दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कुल 27 IAS अधिकारियों की नाम हैं। 0 जिलों के DC भी बदले गए हैं। हिसार के DC प्रदीप दहिया का झज्जर ट्रांसफर किया गया है। हिसार में अनीश यादव को DC लगाया गया है। इससे पहले अनीश यादव हिसार में ADC के पद पर कार्य कर चुके हैं।
मानेसर नगर निगम के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग को गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर लगाया गया है। कुरूक्षेत्र के DC राजेश जोगपाल को को-ऑपरेटिव सोसाइटी हरियाणा का रजिस्ट्रार लगाया गया है। राजेश जोगपाल इससे पहले भी यह पद संभाल चुके हैं।
रोहतक के DC रहे अजय कुमार को गुरुग्राम का DC लगाया गया है। इसके अलावा झज्जर के DC शक्ति सिंह को स्टेट फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर मिल का एमडी लगाया गया है। वहीं गुरुग्राम विकास प्राधिकारी के सीईओ मुनीष शर्मा को चरखी दादरी का DC लगाया गया है।

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी नई लिस्ट
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static