Electricity bills: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब बिजली बिल आधार कार्ड से होंगे लिंक
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:03 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आई है। अब उनके बिजली बिल आधार नंबर से लिंक किए जाएंगे। इसके लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक कर विज ने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के बिलों को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। वहीं अधिकारियों को एक महीने के अंदर उपभोक्ताओं के गलत बिलों को ठीक करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को कहा कि वे हर हफ्ते मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्किल कार्यालयों में बिजली अदालत लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनें। जिसमें उपभोक्ताओं की गलत बिल, रीडिंग, खराब मीटर आदि समस्याओं को समाधान करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)