हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर बड़ी Update, युवाओं के लिए काम की खबर

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हरियाणा में सीईटी को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए HSSC ने प्रदेश के जिलों से सेंटरों की डिटेल मांगी है। जहां एग्जाम करवाना है वहां स्कूलों के नाम और बैठने की क्षमता मांगी गई है।  सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ऐसे में सीईटी परीक्षा दो सत्रों में हो सकती है। हालांकि अभी तक आयोग की ओर से सीईटी के लिए कोई डेट फाइनल नहीं की गई है। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि जिन सेंटरों को ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में डाला जा चुका है वहां पर एग्जाम नहीं होगा। जो भी स्टाफ किसी तरह की नकल या अन्य कार्यों में संदिग्ध रहा है उसकी ड्यूटी परीक्षा में नहीं लगाई जाएगी। इसके लिए पुलिस की तरफ से वेरिफिकेशन भी कराई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static