Haryana CET रिजल्ट को लेकर दर्ज करा सकेंगे आपतियां, ये पोर्टल हुआ जारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 11:49 AM (IST)
डेस्क: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET-2025 परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अब अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं। इस संबंध में आयोग ने एक ग्रीवांस रेजोल्यूशन कमेटी का गठन किया है। इसकी जानकारी स्वयं आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने साझा की है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी उम्मीदवार को जारी परिणाम को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
आयोग ने शुक्रवार, 5 दिसंबर को CET परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें लगभग 50% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि, पास प्रतिशत या अन्य विस्तृत आंकड़ों को लेकर अभी आयोग की तरफ से आधिकारिक विवरण साझा नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों की ओर से आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए बनाई गई ग्रीवांस कमेटी लगभग एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर आयोग को सौंपेगी।
चेयरमैन हिम्मत सिंह के अनुसार, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग कार्यालय में 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को भी ग्रीवांस हैंडलिंग टीम उपलब्ध रहेगी, ताकि उम्मीदवार अपनी समस्याओं का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकें। आयोग ने आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दो लिंक जारी किए हैं—पहला नोटिस लिंक, जिसमें आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और नियम बताए गए हैं, तथा दूसरा ग्रीवांस लिंक, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए cet2025groupc.hryssc.com पर जाना होगा। यहां लॉगिन बटन पर CLICK करना होगा।
- पोर्टल तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा जो CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।
- उम्मीदवारों को वही पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो CET 2025 पंजीकरण और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।
- यदि कोई उम्मीदवार अपना CET पंजीकरण संख्या या पासवर्ड भूल जाता है, तो वह "फॉरगॉट पासवर्ड" पर क्लिक कर सकता है।
- यदि उम्मीदवार को अपना CET पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर याद है, तो उसे अपना CET पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर भरना होगा और "सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा।
- यदि मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त नहीं होता है, तो उम्मीदवार "रीसेंड OTP" बटन पर क्लिक कर सकते हैं या अपने पंजीकृत ईमेल पते पर OTP प्राप्त करने के लिए "ईमेल पर OTP प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें" का चयन कर सकते हैं।
- एक बार ओटीपी प्राप्त हो जाने पर, अभ्यर्थियों को अपना पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट करने के लिए नए पासवर्ड के साथ ओटीपी दर्ज करना होगा तथा नए पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी।
- नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करते ही लेफ्ट मेन्यु में कंप्लेंट दर्ज कराने का ऑप्शन चुनें और आपत्ति सबमिट करें।