Haryana Olympic Games: हरियाणा ओलंपिक गेम्स को लेकर बड़ी Update, जल्द ही फाइनल होगी तारीख
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:19 AM (IST)

बहादुरगढ़: हरियाणा स्टेट गेम्स या यूं कहें हरियाणा ओलंपिक गेम्स इसी साल करवाए जाएंगे। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने बहादुरगढ़ में ये बात कही है। बहादुरगढ़ की चैंपियन्स एक्वेटिक एकेडमी में पहुंचने पर मीनू बेनीवाल का अभिनंदन किया गया।
यहां उन्होंने तैराकी सुविधाओं का जायजा लिया और बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और एचओए के उपाध्यक्ष अनिल खत्री को बधाई दी। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में पॉलिटिकल लड़ाई के कारण पिछले 15 साल से हरियाणा राज्य खेल नहीं हो पाए, जिस कारण 15 हजार खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल पाई और न ही खेलों और खिलाड़ियों को कोई मदद मिली। उन्होंने कहा कि अगर हर साल हरियाणा राज्य खेल होते तो हर साल कई खिलाड़ी मेडल लेकर नौकरी हासिल करते। उन्होंने कहा कि 30 मई तक हरियाणा ओलंपिक खेल की तारीख तय कर ली जाएगी।
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में पहुंचने पर मीनू बेनीवाल का हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उप प्रधान अनिल खत्री ने स्वागत किया। उन्होंने तैराकी सुविधाओं की जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए मीनू बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन प्रदेशभर में 22 खेलों को अडॉप्ट करेगा। हर जिले में कम से कम एक खेल को गोद लेकर उस खेल से जुड़ी सुविधाएं एचओए उपलब्ध करवाएगा और उसकी देखरेख उस खेल से जुड़ी एचओए से संबंधित खेल एसोसिएशन ही करेगी।
एचओए की कोशिश साई की तर्ज पर हर जिले में एक खेल का एक्सीलेंस सेंटर बनाने की है। इसके लिए थर्ड पार्टी एग्रीमेंट्स भी किए जाने की जरूरत पड़ी तो किए जाएंगे। मीनू बेनीवाल की अगुवाई में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की पूरी टीम निर्विरोध चुनकर आई है। मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सुनील खत्री, सत्यनारायण शर्मा, बलवान, विकास खत्री, बलवान कादियान, वीरेंद्र बेनीवाल, सुंदर सिंह, हर्ष शर्मा व तैराकी कोच साई जाधव मौजूद रहे।