नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बड़ा Update, हरियाणा सरकार ने लिया अब ये फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नए  डीजीपी की नियुक्ति के लिए आईपीएस अधिकारियों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को भेज दिया है। पैनल में शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, आलोक मित्तल, अजय सिंघल और एएस चावला शामिल हैं। यूपीएससी पैनल में से तीन अफसरों के नाम हरियाणा सरकार को भेजेगी।

सरकार इन तीन अधिकारियों में से किसी एक को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी देगी। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह यूपीएससी बैठक बुला सकता है। बैठक में सरकार के मुख्य सचिव व गृह सचिव भी शामिल होंगी। कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने ओपी सिंह को सेवा विस्तार देने के बजाय नए अफसर को ही डीजीपी बनाने का फैसला कर लिया है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने यूपीएससी को पैनल भेजा था मगर यूपीएससी ने पैनल को खारिज कर दिया था। यूपीएससी का कहना था कि हरियाणा में डीजीपी का पद खाली नहीं है। शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर चल रहे हैं।  

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक लेवल 16 में आने वाले डीजीपी रैंक के सभी सदस्यों का नाम पैनल में भेजना जरूरी होता है। सभी डीजीपी रैंक वालों से पूछा गया था कि क्या उनका नाम पैनल भेजा जाए तो सभी ने हामी भरी। यदि डीजीपी रैंक का कोई अफसर नहीं है तो फिर एडीजीपी रैंक के अफसरों का नाम पैनल में भेजा जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static