हरियाणा में बाढ़ पीड़ित किसानों को बड़ी राहत, ट्यूबवेल बिजली बिल इतने महीने के लिए स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वर्ष 2025 के मानसून दौरान राज्य में आई भारी वर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने हेतु एक विशेष योजना की घोषणा की। राज्य के सभी कृषि ट्यूबवैल उपभोक्ताओं के लिए जुलाई, 2025 से दिसम्बर, 2025 की अवधि के बिजली बिलों का भुगतान 6 माह के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जुलाई 2025 में जारी बिजली बिल जनवरी 2026 में देय होंगे। इसी प्रकार अगस्त 2025 के बिजली बिल फरवरी 2026 में और दिसम्बर, 2025 के बिल जून, 2026 में देय होंगे। इस निर्णय से राज्य के लगभग 7.10 लाख कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि दौरान यू.एच.बी.वी.एन. और डी.एच.बी.वी.एन. द्वारा किसी भी कृषि ट्यूबवैल उपभोक्ता से विलंब अधिभार नहीं वसूला जाएगा तथा बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी।

इस संदर्भ में बिजली निगमों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यह निर्णय भारी वर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित किसानों को तात्कालिक आर्थिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया ताकि किसान अपनी कृषि गतिविधियों को पुनः आरंभ कर सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static