इंद्री में लड़की का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, UP की बताई जा रही मृतका, भाई ने इस वजह से उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 10:08 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के इंद्री थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास बुधवार सुबह एक लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतका यूपी के शामली की रहने वाली है। बहन की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि सगे भाई ने की है। फिर कर शव को उत्तर प्रदेश से लाकर करनाल के उमरपुर गांव में सड़क किनारे फैंक दिया। पुलिस ने आरोपी भाई समेत दो को गिरफ्तार किया है। भाई को बहन पर किसी बात को लेकर शक था जिसके चलते उसने बहन को मौत के घाट उतार दिया । 

बता दें कि बुधवार को अज्ञात लड़की का शव मिलने से उमरपुर गांव के आस-पास के एरिया में सनसनी फैल गई थी। मामले में चंद घण्टों में पुलिस ने मुख्य आरोपी रिहान और मृतका के मुसेरे भाई फरमान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

मामले का खुलासा करते हुए करनाल पुलिस के डीएसपी राजीव कुमार ने बताया बुधवार को सुबह हमें डायल 112 के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एक लड़की की डेडबॉडी गढ़ीबीरबल उमरपुर रोड पर पड़ी हुई है। उसके बाद पुलिस की टीमों ने मौके पर जाकर देखा और एफएसएल टीम द्वारा भी मौके से सबूत जुटाए थे। आसपास के कई गांवों में भी हमने पूछताछ की लेकिन मृतक लड़की की कोई पहचान नहीं हो पाई। जांच के दौरान डेड बॉडी के साथ हमें एक स्लीप बरामद हुई थी। लड़की की पेंट की जेब से उसमें दो नम्बर लिखे हुए थे उन्ही को हम ट्रैक करते हुए उत्तर प्रदेश के कैराना में पहुंचे वहां जाकर जानकारी प्राप्त हुई कि लड़की की उम्र बीस साल है, जो कि शामली के किसी गांव की रहने वाली है। उसके बाद हमने लकड़ी का पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हमारी टीम द्वारा रेड की गई और इस मामले में पूरी छानबीन की गई।

इस पूरे मामले में सामने आया है कि जिस लड़की की हत्या हुई है और हत्या करने वाला मुख्य आरोपी खुद लड़की का सगा भाई है और दूसरा आरोपी लड़की का मुसेरा भाई शामिल है। डीएसपी ने बताया दोनों आरोपी मृतक लड़की को कल कैराना एरिया से अपने जीजा के घर से पंजाब जाने के लिए साथ लेकर आए थे। इनमें से एक आरोपी ट्रक चलाता है। इन्होंने लड़की को ट्रक में बिठाया और रास्ते में गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद सुनसान जगह देखकर करनाल के इंद्री एरिया में फेंक दिया था और दोनों वहां से चले गए थे। 

शक के चलते भाई ने बहन को उतारा था मौत के घाट 

डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से कैंटर बरामद किया गया है जिसमें ये अपनी बहन को लेकर आए थे। शुरुवाती जांच में पूछताछ में यह पता चला है कि लड़की का भाई किसी बात को लेकर अपनी बहन पर शक करता था जिस कारण भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static