Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश के पिता का बड़ा बयान, बोले- दो लोग गेट के बाहर...

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 12:03 PM (IST)

डेस्क:  आज सुबह करीब 5:30 बजे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग हुई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के घर कई राउंड फायरिंग की गई है।  हालांकि उनकी मां घर पर ही मौजूद थी। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि आसपास के CCTV को खंगाला जा रहा है और छानबीन जारी है। 
 

फायरिंग की घटना के बाद एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना सुबह लगभग 5:30-6 बजे के बीच की है और उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उन्होंने कहा, 'करीब 25-30 गोलियां चली होंगी।'  

इसके साथ ही यूट्यूबर के पिता ने बताया कि घटना के समय एल्विश घर पर नहीं था। आगे उन्होंने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज में हम अपने घर के बाहर तीन लोगों को देख सकते हैं। एक अपनी बाइक के साथ आगे खड़ा था, जबकि दो लोग हमारे गेट के बाहर थे और गोलियां चला रहे थे।' हालांकि, अभी तक इस मामले पर एल्विश ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static