झज्जर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 06:11 PM (IST)
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव माछरौली में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली चला दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान जगत पुत्र जीतराम,निवासी गांव माछरौली के रूप में हुई है।
अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक जगत ने बताया कि उसने करीब 4 महीने पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही लड़की पक्ष के लोग उसे लगातार परेशान कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि इससे पहले भी उसके साथ मारपीट की जा चुकी है, जिसका मामला संबंधित थाने में दर्ज है।
घायल जगत का कहना है कि मौजूदा गोलीबारी की घटना के पीछे भी उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है, जिन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की थी। युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है । गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)