बाइक चालक के सामने अचानक आया आवारा सांड, टक्कर लगने से गई युवक की जान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 03:32 PM (IST)
करनाल : करनाल के मेरठ रोड पर आवारा सांड की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। युवक के सीने में सांड के नुकीले सींग घुसे थे जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से काम पर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान 24 साल के हरदीप सैनी के रूप में हुई है। वह यूपी के शामली के उल्हेनी गांव का रहने वाला था। हरदीप करनाल के एक निजी अस्पताल में काम करता था और रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। चचेरे भाई ने बताया कि मेरठ रोड पर अंधेड़ा के पास एक आवारा सांड डिवाइडर क्रॉस करके अचानक बाइक के सामने आ गया। आमने-सामने की टक्कर हुई और बैल के नुकीले सींग बाइक चालक युवक के सीने में जा घुसे। सींग दिल में घुसा था। युवक सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)