सरेआम 3 लाख रूपये झपट ले गए बाइक सवार लुटेरे, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 09:01 PM (IST)

करनाल (विकास): करनाल के ओल्ड चार चमन में दो लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बाइक सवार लुटेरों ने 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, एक हीरा व्यापारी के यहां काम करने वाले दो युवक 3 लाख रूपये लेकर पानीपत से आए थे। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दोनों युवक गाड़ी से उतरते हैं और फोन पर बात करते हैं, तभी 2 बाइक सवार तेज रफ्तार से पैसे लेकर फुर्र हो जाते हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस व सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static