बाइक सवार युवक ने दिया लूट की घटना को अंजाम, सेल्समैन और ग्राहकों ने पीछा कर पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 12:55 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सेक्टर-15 स्थित जैनसंस फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वह सेल्समैन को धमकी देकर भाग निकले। घटना के बाद पंप के सेल्समैन और ग्राहकों ने उनका पीछा किया। करीब 10 किमी पीछा करके उनको एक रेस्ट हाउस में धर लिया।  

सोनीपत के सेक्टर 15 में सेक्टर 27 पुलिस थाना के बिल्कुल नजदीक यानी के 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से एक युवक  बाइक लेकर पंप पर पहुंचे। एक युवक ने बाइक स्टार्ट रखी और रुपयों से भरा थैला छीन लिया। वह गोली मारने की धमकी देकर बहालगढ़ राेड की और भाग निकले। इस पर सेल्समैन ने शोर मचा दिया। लूट की जानकारी होने पर तत्काल कई सेल्समैन और सीएनजी लेने आए ग्राहकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। अपना पीछा होने देख लुटेरे शहर में ही यहां से वहां दौड़ते रहे। वह साई मंदिर रोड से आइटीआइ चौक होकर रोहतक रोड फ्लाईओवर से सुभाष चौक पहुचा। वहां से गीताभवन चौक होकर गोहाना रोड फ्लाई ओवर होकर भाग निकले। उसके बावजूद लोग उनका पीछा करते रहे।

इस पर लुटेरे अपनी बाइक सड़क किनारे छोड़कर एक रेस्ट हाउस में घुस गए। बदमाशों का पीछा कर एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौप दिया दिया। पंप के संचालक ने बताया कि थैले में करीब 50 हजार रुपये थे। पकड़े गए लुटेरे के पास से लूटा गया कैश और पिस्टल नहीं मिले हैं। उनको लेकर उसका साथी फरार हो गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static