अंबाला में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर उगला ये सच
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:46 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी गांव बेलपुरा और अभिषेक निवासी गांव जटवाड़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अंबाला जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबाला के DSP रजत गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी व्हीकल सैल की टीम की सूचना मिली थी कि विशाल नामक का युवक पार्क के पास है, चोर गिरोह का सदस्य है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर लिया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया तो उसने एक साथी का भी हाथ बताया।
DSP ने बताय कि टीम ने सूचना के आधार पर उसके दूसरे साथी अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक का आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपियों के पास से 9 बाइकें बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)