बिजली विभाग का कारनामा, अाटा चक्की की दुकान पर भेजा 63 लाख का बिल (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 02:03 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): बिजली विभाग द्वारा काम में बरती गई लापरवाही के मामले अाए दिन सुनने को मिलते रहते हैं। ताजा मामला सोनीपत के शिव नगर से  सामने अाया है, विभाग की तरफ से आटा चक्का मालिक को महज एक माह का बिल एक दो नहीं बल्कि 63 लाख से भी ज्यादा को भेज दिया गया।  दुकानदार बार-बार विभाग के चक्कर लगा रहा है कि बिल ठीक हो जाए लेकिन उसे केवल आश्वासन मिला और बिल ठीक नहीं हुआ। 
PunjabKesari
पीड़ित अशोक जैन ने बताया है कि यहा पर पिछले 6 माह से कोई रीडिंग तक लेेने नहीं आया। किसी को भी बिल नहीं मिलते हैं। इस बार तो विभाग ने इतना बडा बिल भेज कर जीना ही मुश्किल कर दिया है। मैं बहुत गरीब आदमी हूं। इसी दुकान के सहारे रोजी रोटी कमा अपना व परिवार का पेट पाल रहा हूं और हार्ट अटैक का मरीज हूं। लेकिन बिजली विभाग है कि सुनता ही नही है।  
PunjabKesari
इस मामले में बिजली निगम के एडीओ महोदय ने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं जानता, जबकि यह बिल उन्ही के कार्यालय से भेजा गया है। जब इस बारे में उनसे कोई बातचीत करनी चाही तो वे कैमरे के सामने से भाग खडी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static