कुरूक्षेत्र : बस स्टैंड के सामने की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 04:08 PM (IST)

कुरूक्षेत्र : शाहाबाद के मारकंडा में बस स्टैंड के सामने एक सैनी टायर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने से लाखों के टायर जलकर राख हो गए।  मिली जानकारी के अनुसार गोदाम के मालिक ने बताया कि पहले थोड़ी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।  आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड केंद्र पर फोन किया तो उनके फोन करने के बाद भी वह नहीं आए।  

गोदाम के मालिक ने बताया कि स्वयं फायर ब्रिगेड के केंद्र पर जाकर सूचना देने के बाद लगभग 40 मिनट तक गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जबकि बीच की दूरी मात्र दो से ढाई किलोमीटर की है। जबकि रात के समय में कोई भी ट्रैफिक नहीं था।

 दुकान के मालिक ने आरोप लगाया है कि शाहाबाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां धीमी चाल से आई और उनकी लापरवाही की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई दुकान मालिक ने बताया कि इसमें सरासर शाहाबाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के लापरवाही का नतीजा है जिसका खामिया उन्हे भुगतना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static