10 की 10 सीटों पर भाजपा लड़ेगी चुनाव, दुष्कर्म के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगाः बिप्लब देब

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:53 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में आ चुकी है। इसी कड़ी में आज पानीपत शहरी विधानसभा में  पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पन्ना प्रमुखों को चुनावी टिप्स देने के लिए बीजेपी हरियाणा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब पहुंचे। बिप्लब देब ने मंच से हुंकार भरते हुए पन्ना प्रमुखों में जोश भरने का काम किया। इस दौरान उन्होंने वोटरों को किस तरीके से बीजेपी के समर्थन में लाना है इसके तरीके बताए।

पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब ने गठबंधन पर  बड़ा बयान बयान दिया। बिपल्ब देब ने कहा कि हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के ही एमपी हैं तो अब भी सभी 10 सीटों पर बीजेपी के ही उम्मीदवार लड़ेंगे। यानी  लोकसभा चुनाव में बीजेपी जेजेपी से कोई समझौता करते दिखाई नहीं दे रही है। प्रभारी ने कहा कि बीजेपी के साथ जो जुड़ता है वह जुड़ता ही चला जाता है, जो अपने आप जाना चाहता है हम उसे रख नहीं सकते। बिपल्ब देब ने कहा कि मेरा काम हरियाणा में बीजेपी को सशक्त बनाना है। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनानी है और  पीएम मोदी को हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतकर देनी है।

वहीं उन्होंने 3 महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बोलते हुए कहा कि यह घृणित घटना है। बीजेपी ऐसी घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पर भरोसा रखिए हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे और जवाब भी देंगे। बिप्लब देब ने सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता तो जनार्दन है। वह किसी को भी वोट कर सकती है, उनका बयान निंदनीय है। चौधरी वीरेंद्र सिंह के बगावती सुरों और जींद से बड़ा ऐलान करने पर  बोलते हुए बिपल्ब देव ने कहा कि बड़ा परिवार है, मन मुटाव होता रहता है।

आपको बता दें कि आज शहरी विधायक प्रमोद विज की विधानसभा में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शहरी विधायक प्रमोद विज, सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार, मेयर अवनीत कौर व तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख पहुंचे हुए थे। गौरतलब है कि बीजेपी तीनों विधानसभाओं में पन्ना प्रमुखों के कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। यह आखिरी विधानसभा का पन्ना प्रमुख कार्यक्रम था।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static