Jind Crime: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई, पुलिस ने 4 आरोपी किए काबू
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:43 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): थाना शहर जींद के अंतर्गत टपरीवास कॉलोनी में हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची व उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है अन्य तीन आरोपियों की पहचान शीवा, बीरू और हमीद खान के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया कि शहर के टपरीवास कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने 24 अप्रैल को चौकी रोहतक रोड में एक शिकायत आई की जिसने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 21 अप्रैल को उनके पड़ोसी बीरु, शिवा, अमित उर्फ हमीद औप एक नाबालिक लड़का वासी टपरीवास कॉलोनी ने उसके साथ मारपीट करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वह बेसुध हो गई।
सुबह होने पर जब उसने देखा तो उसकी बेटी उठ नहीं रही थी और ना ही बोल रही, तब उसको उठाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं बोल रही थी। लड़की के मुंह से खून आ रहा था और गर्दन पर चोट के निशान थे, उस लडकी को उसके परिवारवालों ने सामान्य मौत समझ कर लड़की की लाश को शमशान में दबा दिया। शिकायत पर थाना शहर जींद में धारा 70(1), 103(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अंकित किया गया।
पुलिस ने सूचना पाकर तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की हाजरी में लड़की से शव को श्मशान घाट से निकाला गया और पीजीआई खानपुर में डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका पोस्ट मार्टम करवाया गया। इस मामले में 26 अप्रैल को आरोपी अमित उर्फ हमीद उम्र 46 साल, सिवा उम्र 18 साल, बीरू 18 साल को इक्क्स बाई पास नजदीक नहर पुल से गिरफ्तार करके उनकी शारीरिक जांच करवाई गई। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)