चुनावों के समय बीरेन्द्र छोटूराम के नाती फिर भूल जाते हैं: चौटाला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 01:22 PM (IST)
चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय):छोटू राम के नाम पर श्रेय लेने की बात को लेकर बीरेन्द्र सिंह की विधायक पत्नी प्रेमलता तथा विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला भिड़ गए। प्रेमलता ने कहा कि भाजपा सरकार ने उनके नाम पर योजना बनाई जबकि पूर्व की सरकारों ने उनको याद नहीं किया। अभय चौटाला ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह बहुत समय कांग्रेस के मंत्री रहे।उन्होंने नरवाना तथा उचाना में 2 कॉलेज बनवाए, उन कालेजों का नाम रखते वक्त उन्हें छोटू राम याद नहीं आए, तब राजीव गांधी याद आ गए। आज बीरेन्द्र भाजपा में है और भाजपा सरकार सर छोटू राम के नाम से ग्रामीण विकास की योजना बना दी तो अब उसको भुनाने में जुट गए। उन्होंने कहा कि बीरेन्द्र सिंह चुनावों के समय छोटू राम के नाती हो जाते हैं और चुनाव के बाद राजीव व इंदिरा गांधी का गुणगान करने लगते हैं।
प्रेमलता ने कहा कि बीरेन्द्र ने कभी भी छोटू राम का नाम भुनाने की कोशिश नहीं की। हुड्डा ने मुरथल के इंजीनियरिंग कालेज का नाम छोटू राम के नाम से जरूर रखा। इनैलो विधायक जसविंद्र संधू ने कहा कि इनैलो नेता लाहौर गए थे और उनकी वस्तुओं को लाकर संग्रहालय में रखा था तो प्रेमलता ने कहा कि उनकी अधिकांश वस्तुएं तो आज भी मेरे पास हैं। कांग्रेस विधायक करण दलाल ने कहा पंजाब असैंबली से जानकारी निकलवा लें, देवी लाल ने तो उन्हें देशद्रोही कह दिया था। इस पर इनैलो सदस्यों ने विरोध जताया। निर्दलीय विधायक जय प्रकाश ने कहा कि जिस वक्त देवी लाल कांग्रेस में थे, उस वक्त अंग्रेजों का साथ देने वाले हर व्यक्ति का विरोध किया जा रहा था। इस पर कांग्रेस विधायक डॉ. रघुबीर कादियान तथा कै. अभिमन्यु ने विरोध जताया।
कृषि व सिंचाई विभाग में कई पद खाली
इनैलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्रों व सिंचाई जैसे अहम विभागों में आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। आज प्रदेश के सिंचाई विभाग में करीब 51 प्रतिशत कर्मचारियों व अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं जिनमें प्रथम श्रेणी के 34 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी के 24 प्रतिशत, तृतीय श्रेणी के 62 प्रतिशत और चतुर्थ श्रेणी के 44 प्रतिशत पद खाली हैं।
प्रेमलता ने यूं बयां किया दर्द
भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह ने 40 वर्ष कांग्रेस की सेवा में निकाल दिए, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र मिलने के बाद भी उन्हें केन्द्रीय मंत्री नहीं बनाया गया जबकि भाजपा ने महज 40 दिनों में ही उन्हें केन्द्रीय मंत्री बना दिया। मैं भी आज भाजपा की वजह से विधायक हूं, कांग्रेसी तो मुझे टिकट ही नहीं देते। अमरीका में बिकते हैं गोबर के ऊपले:प्रेमलता ने कहा अमरीका के गांव शहरों जैसे है जबकि हमारे गांवों की दशा ठीक नहीं है। गांव में जाएं तो पहले गोबर, फिर उसके ऊपले दिखाई देते हैं। इस पर कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि अमरीका में तो ऊपले काफी महंगे बिकते हैं। सदन हंसे बिना नहीं रह सका।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का परिवार नहीं
प्रेमलता ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का परिवार नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें महिलाओं की फिक्र है। उन्होंने कहा कि एक योजना के तहत कैरोसिन फ्री करके गैस कनैक्शन दिए गए। उन्होंने कहा कि कैश रखने से रैलियों में जेबें कट जाती हैं, इसलिए कैशलैस व्यवस्था ठीक है।
पंखे चोरी और घड़ी की तस्करी का मामला गूंजा
सदन में आज कांग्रेस विधायक डा. रघुबीर कादियान तथा अभय चौटाला के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान पंखे चोरी तथा घड़ी तस्करी की बातें उठी और करण दलाल ने तो अभय की डिग्री पर सवाल उठा दिए।
पंजाब के समान वेतनमान दे सरकार: जय प्रकाश
बजट पर चर्चा के दौरान निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने कहा कि बजट में जब पंजाब से आगे निकलने की बात कही जा रही है तो हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों का वेतन भी पंजाब से ज्यादा करें। उन्होंने जे.बी.टी. टीचरों को ज्वाइन करवाने और नौकरियों के फार्म में जाति का विवरण हटाने की मांग की। जे.पी. ने पूर्व विधायकों की सुविधाएं एवं पैंशन बढ़ाने का मामला भी रखा जिस पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि पूर्व में गठित कमेटी नए सिरे से अध्ययन करेगी।
संतोष सारवान का झलका दर्द
असंतुष्ट विधायकों की फेहरिस्त में शामिल भाजपा विधायक संतोष सारवान ने बजट पर चर्चा के दौरान अपने क्षेत्र की लम्बित योजनाओं को रखा। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से अफसरशाही की वजह से सीवरेज, पानी निकासी सहित तमाम योजनाएं लम्बित पड़ी हैं। कई बार मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक समस्या रखी गई लेकिन अभी तक निदान नहीं हुआ।