बीरेंद्र सिंह के साथ प्रेमलता ने भी भेजा जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा, कल दिल्ली में ज्वाइन करेंगे कांग्रेस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 11:29 AM (IST)

जींदः पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रेम लता सिंह ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। बीरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी पूर्व विधायक प्रेम लता सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। हलांकि पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि दोनों पिता पुत्र कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
इस समय हरियाणा की सियासत में बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी को लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि वह पहले भी सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वह कांग्रेस बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं एवं कुछ पूर्व विधायकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। ऐसी खबर है कि कल बीरेंद्र सिंह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें