32 वोटों से मिली हार पर बोले बीरेंद्र सिंह, कहा- रिटर्निंग अधिकारी ने...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:04 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो भाईचारा इस भाजपा सरकार के दौरान बिगड़ा है उसे एक साथ जोड़ना है। इसको लेकर वह करीब 7 महीने की 2600 किलोमीटर की यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा जोड़ना और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। उनका जुलाना दौरा उनके बेटे बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जाने वाली जन सद्भावना यात्रा को लेकर था।
उचाना विधानसभा सीट पर बोलते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि माननीय हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी। इस सीट पर 32 वोटों से हार जीत हुई है और करीब 215 वोट कैंसिल दिखाए गए हैं। जहां साफ तौर पर चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई है। जबकि उनका काम बनता था कि वह उन्हें वीडियो ग्राफी कर दोबारा जांच करते ताकि सच्चाई सामने आ सके। चुनाव आयोग और रिटर्निंग अधिकारी ने ऐसा नहीं किया जिसके कारण उन्हें माननीय न्यायालय में जाना पड़ा।
प्रदेश को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष : वीरेंद्र सिंह
इस भाजपा सरकार में जो भाईचारा बिगड़ा है वह एक साथ जोड़ना हमारा उद्देश्य है। प्रदेश के संगठन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा तथा ब्लॉक स्तर तक संगठन पूरा किया जाएगा। जिले में जिला अध्यक्ष बना दिया गया है एक सप्ताह के अंदर ही पूरी कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)