विधानसभा चुनाव: हरियाणा में भाजपा ने की प्रभारी की घोषणा, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 02:21 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के बाद सभी पार्टियां विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं। जहां कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर दिया है, वहीं भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा कर दी है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया है और बिप्लब देब को सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा पंजाब और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उप-चुनाव के लिए 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)