BJP प्रत्याशी निखिल मदान को मिल रहा भारी जन समर्थन, कहा- सोनीपत की जनता बदलाव चाहती है
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 02:53 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रचार करने में जुटी हुई है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रही है। प्रत्याशी वोट के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी निखिल मदान को भारी जन समर्थन मिल रहा है ,लेकिन मदान ने कहा कि सोनीपत की जनता बदलाव चाहती है और मौजूदा विधायक से पांच साल के कार्यों का हिस्सा मांग रही है।
बीजेपी प्रत्याशी निखिल मदान ने कहा कि जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है और लोगों में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पवार से जनता 5 साल के कार्यों का हिसाब मांग रही है, क्योंकि 5 साल से सोनीपत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। 2019 के चुनाव में सोनीपत को पेरिस, गुरुग्राम और चंडीगढ़ बनाने की बात हो रही थी, लेकिन सोनीपत ही नहीं बना पाए। इसीलिए बीजेपी की सोनीपत विधानसभा से जीत होगी। सोनीपत को भाजपा ने मेट्रो गोल्डन बनाने की बात कही है और यहां दफ्तर भी शुरू हो गया है। योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सोनीपत आ रहे हैं। जिसके बाद सभी में जोश है और भारी से भारी संख्या में पहुंचकर योगी आदित्यनाथ को सोनीपत की जनता सुनने का कार्य करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)