भाजपा सरकार को युवाओं और किसानों की कोई चिंता नहीं: डॉ अजय सिंह चौटाला

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार को प्रदेश के युवाओं और किसानों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के हुए खराब हालातों में युवाओं को अपने सुनहरे भविष्य की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। इसी तरह बाढ़ और जलभराव से पीड़ित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने से किसानों की भी भाजपा सरकार से सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी है। अजय चौटाला ने प्रदेश में बदलाव लाने के लिए युवाओं आह्वान किया कि तमाम खराब हालातों के मद्देनजर युवाओं को बदलाव के लिए मैदान में उतरना होगा और हम सब को मिलकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा। वे रविवार को फरीदाबाद में आयोजित जेजेपी युवा योद्धा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
 
कार्यक्रम के आयोजक जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा में रोजगार की व्यवस्था नहीं होने के कारण युवाओं को अपनी जमीन गिरवी रखकर विदेश जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी का आलम यह है कि आज हरियाणा का यूथ रूसी सेना में भर्ती होकर जान गंवाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ बेरोजगारी बढ़ाने और आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम किया है। दिग्विजय ने कहा कि युवा वर्ग आज भाजपा की खराब नीतियों के खिलाफ लड़ना चाहता है।

दिग्विजय ने आगे भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द सीईटी का परिणाम घोषित करें अन्यथा जेजेपी युवाओं के साथ सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा क स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के नेता स्मार्ट हो गए है, लेकिन शहरों का हाल बुरा ही पड़ा है। वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि जेजेपी निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के प्रति युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है और इस बात की गवाही सिरसा, कैथल व फरीदाबाद में हुए जेजेपी युवा योद्धा सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ दे रही है। इस अवसर पर अनेक युवाओं ने जेजेपी भी ज्वाइन की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static