भाजपा नेता के बेटे पर चाकुओं से हमला, बीयर पीने के दौरान हुआ था झगड़ा... हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 11:16 AM (IST)
करनाल: भाजपा पन्ना प्रमुख राजू के बेटे पर कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। विवाद बीयर पीने के दौरान 15 हजार रुपए न देने पर हुआ। युवकों ने उसके सिर पर 3 से 4 वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज फिर चंडीगढ़ पी. जी. आई. रैफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौशाला रोड निवासी अनमोल ने बताया कि मंगलवार को उसके पास पड़ोसी मोंटू का फोन आया। उसने कहा कि एक गाड़ी में सामान लोड करवाना है। इसके बाद वह सदर चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि घायल युवक के परिजनों की तरफ से शिकायत मिली है। अभी मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
चला गया। सामान लोड करवाने के बाद वे लौट रहे थे तो रास्ते में पुरानी सब्जी मंडी के पास दोनों ने एक रेहड़ी पर मोमोज खाए। इस दौरान उनके साथ एक सौरभ नाम का युवक और उसके कुछ दोस्त भी थे। कुछ देर बाद मोंटू और सौरभने उससे 15 हजार रुपए मांगते हुए कहा कि जरूरत है। उसने मना कर दिया तो मोंटू और सौरभ ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने उसके सिर पर चाकू से वार किए और फरार हो गए।