जागरण में भजन गाते समय बीजेपी नेता के चाचा की मौत, इलाके में शोक
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 07:33 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में रविवार तड़के खुशी का माहौल शोक में बदल गया। दरअसल 65 वर्षीय मांगेराम बराला का भजन गाते हुए हार्ट फेल होने की वजह से निधन हो गया। घटना सुबह करीब 4 बजे बरवाला के नया गांव में आयोजित जागरण के दौरान हुई। मौके पर मौजूद एक एमबीबीएस डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं सके।
मृतक की पहचान मांगेराम बराला के रूप में हुई है। वह युवा समाजसेवी और गौभक्त जिले सिंह बराला के पिता थे। वह रिश्ते में बीजेपी नेता सुभाष बराला के चाचा लगते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
बेटे जिले सिंह बराला ने बताया कि उनके पिता अत्यंत धार्मिक और अनुशासित जीवन जीते थे। वे रोज सुबह साइकिलिंग, योग और ध्यान करते थे तथा लोगों को आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा देते थे। मांगेराम बराला हर वर्ष मेहंदीपुर बालाजी, खाटू श्याम और सालासर धाम की यात्रा पैदल या साइकिल से करते थे। ग्रामीणों ने उन्हें एक सच्चे धार्मिक, प्रेरणादायक और समाजसेवी व्यक्ति के रूप में याद किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)