भारती हरसाना के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे भाजपा के युवा नेता

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 07:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम दिनों की तरफ पहुंच रहा है। चुनाव से पहले रविवार होने के कारण जहां हर प्रत्याशी जनता के बीच जाकर आर्शीवाद ले रहा है। वहीं, भाजपा के दिग्गज नेता भी अब चुनाव प्रचार के लिए सड़कों पर आ गए हैं। अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा नेता भी अपने समर्थको के साथ डोर-टू-डोर जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा नेता धर्मेंद्र तंवर ने भी वार्ड-15 में डोर-टू-डोर जाकर भाजपा की प्रत्याशी भारती हरसाना के लिए वोटों की अपील की।

 

 

धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि आज उन्होंने साउथ सिटी-2, आर्केडिया मार्केट सहित अन्य स्थानों पर जनता के बीच जाकर भाजपा प्रत्याशी भारती हरसाना और गुड़गांव नगर निगम प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की बुलंदियों तक ले जा रही है वहीं, नगर निगम चुनाव जीतने के बाद यह सरकार त्रिपल इंजन सरकार बन जाएगी। जो गुड़गांव का नया इतिहास लिखेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 2 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करें ताकि गुड़गांव, हरियाणा ही नहीं देश के भविष्य को सुनहरा बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static