''हर व्यक्ति को बोलने से पहले गिरेबान में झांकना चाहिए'', भाजपा विधायक ने जेपी पर साधा निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:25 PM (IST)

जींद (अनमदीप पिलानिया) : उचाना से भाजपा के विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने स्वच्छता अभियान के दौरान कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेसी सांसद के बागी और दागी करार देते हुए तीखा प्रहार किया। इस दौरान भाजपा के विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान का शुभारंभ किया और लोगों की समस्याओं को सुना।
सफाई अभियान के दौरान विधायक ने कहा, "सफाई कर्मी सुबह-सुबह हमारे शहर और गलियों को स्वच्छ कर देते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी निभाई। हमारी सरकार उनके लिए निरंतर योजनाएं ला रही है।" उन्होंने सफाई कर्मचारियों को लड्डू बांटे और उनके साथ बैठकर उनकी मन की बात सुनी। विधायक ने स्वच्छता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रमुख मिशन बताया। उन्होंने कहा, "17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर सामाजिक अभियानों को गति दी जा रही है। स्वच्छता अभियान की शुरुआत रेलवे चौक से की गई है। स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। मैं सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से अपील करता हूं कि वे इस मिशन में योगदान दें।"
पत्रकार वार्ता में विधायक ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के "एक्सीडेंटल विधायक" वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने की आजादी है। जनता ने मुझे जनादेश दिया है और लोकतंत्र अपना आइना दिखाता है। जयप्रकाश के "न मैं दागी हूं, न बागी" बयान पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि सबको पता है कि जयप्रकाश का आचरण कैसा है। वे बागी भी हैं, दागी भी हैं। उन्होंने कई पार्टियां बदली हैं, यह सभी जानते हैं।
सफाई अभियान के दौरान विधायक ने कहा कि सफाई कर्मियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी निभाई। हमारी सरकार उनके लिए निरंतर योजनाएं ला रही है। उन्होंने ने स्वच्छता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रमुख मिशन बताया। स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।