बीजेपी विधायक की चेतावनी, कहा-पार्टी में राव इंद्रजीत की अनदेखी पड़ेगी महंगी(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 03:31 PM (IST)

गुरुग्राम(ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा चुनाव में बेटी के लिए टिकट मांग रहे मंत्री राव इंद्रजीत का गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने समर्थन दिया है। उमेश अग्रवाल ने ट्वीट कर पार्टी हाईकमान को चेताया कि बीजेपी में राव इंद्रजीत की अनदेखी महंगी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अनदेखी के कारण बीजेपी को दक्षिण हरियाणा में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। विधायक उमेश अग्रवाल ने यह ट्वीट मुख्यमंत्री को भी टैग किया है। 

PunjabKesari, h aryana

गौरतलब है कि भाजपा ने जब से परिवारवाद से अलग हटकर चुनाव लडऩे के फैसले से केन्द्रीय मंत्री रावइंन्द्रजीत नाराज चल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी आरती राव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने अभी इस पर अभी तक साफ पक्ष नहीं रखा है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी में खलबली मचने के डर से अभी तक भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। अब देखना होगा कि भाजपा अपने दावों पर कायम रहती है या नेताओं के मांगों के अनुसार काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static