भाजपा सांसद धर्मबीर का कांग्रेस पर तंज, बोले- बिहार में प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 08:06 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की आत्मा की आवाज में कोई दम नहीं है। विपक्ष द्वारा जहां उपराष्ट्रपति चुनाव में आत्मा की आवाज से जीत का दावा किया तो वे हार गए और एनडीए की जीत हुई। यही हाल इनका बिहार चुनाव में होगा। उनकी आत्मा की आवाज बोलेगी और भाजपा चुनाव जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी, क्योंकि एनडीए के प्रति भारत की आत्मा बोलती है।

सांसद धर्मबीर सिंह ने दादरी के लघु सचिवालय में भारी बारिश से विभिन्न स्थानों पर बनी जलभराव की स्थिति की बैठक में समीक्षा की। इस बैठक में बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, डीसी मुनीष नागपाल साहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार अब गांवों में बांध बनाकर बारिश के पानी को रोकेगी। वहां जाकर अस्थाई तालाब व ड्रेन बनाकर खेतों के जलभराव से निपटा जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा में 1995 के बाद पहली बार आई बारिश से किसान व आमजन को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में जहां पूरी सरकार फील्ड में उतर गई है, वहीं अधिकारी भी समाधान के बारे कार्य कर रहे हैं। सांसद ने भविष्य में बाढ़ से निपटने के पुख्ता प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को स्थाई समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस समय जो भी हालात बने हुए हैं उनका स्थाई समाधान किया जाए।
साथ ही सांसद धर्मबीर ने अधिकारियों को जलभराव का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static