आंदोलन में हुई सैकड़ों किसानों की मौत पर भाजपा सांसद ने पहली बार दिया बयान

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 10:55 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वपिस लेने की घोषणा के बाद किसान आंदोलन के दौरान हुई सैकड़ों किसानों की मौत पर भाजपा की तरफ से अब बयान आने लगे हैं। रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों की हुई मौत पर पहली बार बयान देते हुए किसान संगठनों द्वारा सरकार के साथ बैठकर बातचीत करने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें लगता है कि कृषि कानून वापिस होने पर किसानों को चाहिए कि वो प्रधानमंत्री को पगड़ी ओर उनका ढोल, नगाड़े बजाकर स्वागत करें।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसानों की आय में वृद्धि हो इसके एक कमेटी का गठन होगा, जिसमें कृषि के जानकार लोग शामिल होकर किसानों की आय बढ़ाने की योजना बनाएंगे। उन्होंने पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हो रहे चुनाव से पहले कृषि कानूनों को रद्द करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सेवा और संगठन है। उन्होंने कहा कि कानून वापसी में किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं है। साथ ही भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो किसानों के लिए त्याग करने में सक्षम है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static