BJP राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग 17 अगस्त को, विधानसभा चुनाव से पहले ये बैठक मानी जा रही अहम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग 17 अगस्त को दिल्ली में होगी। सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्रियों को भी इस मीटिंग में बुलाया गया। भाजपा अध्यक्ष के चुनाव और चार  राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को माना जा रहा है अहम।

गौर रहे कि  साल 2024 में आने वाले समय में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये राज्य हैं जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि यहां आने वाले नतीजे ही बीजेपी के लिए आगे की दिशा तय करेंगे। हरियाणा में बीजेपी लगातार 2 टर्म से सत्ता में है, लेकिन हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से कहीं कम सीटें मिली थी।  हरियाणा में बीजेपी को 10 में से 5 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने भी 5 सीटें जीतीं थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सभी लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static