भाजपा ने हरियाणा के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी-शाह समेत 40 दिग्गजों के नाम...नाराज चेहरों को भी तवज्जो
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः भाजपा ने हरियाणा की 10 लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भाजपा के बड़े नामों के अलावा प्रदेश के नाराज नेताओं को भी जगह दी गई है। 40 नामों वाली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ भी शामिल किए गए हैं।
हरियाणा से इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज और कुलदीप बिश्नोई को भी जगह दी गई है। बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के कारण कुलदीप बिश्नोई ने इस चुनाव से अभी तक दूरी बनाई थी। इसके अलावा अनिल विज की बात करें तो हरियाणा में सीएम सैनी के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद से ही नाराज चल रहे हैं। वह अपनी नाराजगी कई बार जाहिर कर चुके हैं। हरियाणा से इस लिस्ट में सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)